बिहार पंचायत – नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (गोप गुट) की जिला इकाई के तत्वावधान में समान काम के बदले समान वेतन की मांग को लेकर नियोजित शिक्षकों ने मंगलवार की शाम में जिला मुख्यालय में मशाल जुलूस निकाला. मशाल जुलूस का नेतृत्व जिला कोषाध्यक्ष पंकज प्रभात एवं जिला उपाध्यक्ष मो खुर्शीद आलम कर रहे थे.
मशाल जुलूस गांधी मैदान से निकल कर लोहिया नगर चौक पर नुक्कड़ सभा में तब्दील हो गया. नुक्कड़ सभा को संबोधित करते मो खुर्शीद आलम ने कहा कि मांगों पूरी होने तक चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा. समय पूर्व अवकाश घोषित कर सरकार आंदोलनकारियों के हौसले को पस्त करना चाहती है.
लेकिन ऐसे कारणों से आंदोलनकारियों के हौसले पर कोई असर नहीं पड़ेगा. संघ के प्रतिनिधि मुनेश्वर सिंह ने 22 मई को पटना में आयोजित शिक्षक अधिकार रैली में नियोजित शिक्षकों से सपरिवार भाग लेने की अपील की. इस मौके पर राकेश रंजन, अरविंद कुमार, संतोष कुमार, अंजार आलम, विनोद कुमार सिन्हा, नियाज अहमद, आशुतोष कुमार,परवेज आलम, सत्य नारायण राम आदि मौजूद थे.