31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूमि विवाद में मारपीट व गोलीबारी, चार घायल

फोटो-15कैप्सन- उपचार कराते जख्मी प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज.भूमि विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के बरहकुरबा पंचायत अंतर्गत परतापुर मुसहरनियां गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस दौरान कई राउंड गोली चलने की भी सूचना है. सत्य नारायण मेहता व प्रकाश मेहता के बीच कई वर्षों से ढाई कट्ठा जमीन को लेकर […]

फोटो-15कैप्सन- उपचार कराते जख्मी प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंज.भूमि विवाद को लेकर थाना क्षेत्र के बरहकुरबा पंचायत अंतर्गत परतापुर मुसहरनियां गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच जम कर मारपीट हुई. इस दौरान कई राउंड गोली चलने की भी सूचना है. सत्य नारायण मेहता व प्रकाश मेहता के बीच कई वर्षों से ढाई कट्ठा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. आरोप है कि रविवार को सत्य नारायण मेहता पक्ष द्वारा विवादित जमीन पर निर्माण कार्य आरंभ किया गया. इस पर प्रकाश मेहता पक्ष के लोगों द्वारा विरोध जताया गया. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट आरंभ हो गयी. मारपीट के दौरान गोलियां भी चलायी गयीं और लाठी-डंडे का भी इस्तेमाल हुआ. इस घटना में गजेंद्र मेहता (40), जगदीश मेहता (60), लक्ष्मण मेहता (40) व भूपेंद्र यादव (58) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों को रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद गजेंद्र व जगदीश को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. विजेंद्र मेहता के जांघ और हाथ में गोली लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से चार बाइक, दो साइकिल व कुदाल आदि बरामद कर जब्त कर लिया है. समाचार लिखे जाने तक मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी.मारपीट में गोलियां भी चली हैं. गोली से ही गजेंद्र मेहता घायल हुआ है. पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.चंद्रशेखर विद्यार्थी, एसडीपीओ, त्रिवेणीगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें