21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंताओं को बंधक बना पीटा

सुपौल : संपूर्ण स्वच्छता अभियान से जुड़े दो अभियंताओं की निर्मली में संवेदक के गुर्गो ने बुधवार की देर शाम बंधक बना कर पिटाई की और रुपये व कीमती सामान छीन लिये. जान बचा कर भागे दोनों अभियंताओं का सदर अस्पताल में इलाज किया गया. सूचना सदर थाना को दी गयी. पीड़ित अभियंताओं के आवेदन […]

सुपौल : संपूर्ण स्वच्छता अभियान से जुड़े दो अभियंताओं की निर्मली में संवेदक के गुर्गो ने बुधवार की देर शाम बंधक बना कर पिटाई की और रुपये व कीमती सामान छीन लिये. जान बचा कर भागे दोनों अभियंताओं का सदर अस्पताल में इलाज किया गया. सूचना सदर थाना को दी गयी. पीड़ित अभियंताओं के आवेदन को निर्मली थाना भेज दिया गया, जहां एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही थी.

शौचालय निर्माण की जांच करने गये थे निर्मली : भारत सरकार के उपक्रम हिंदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड के अभियंता प्रेमदेव शर्मा व अजय प्रताप सिंह बुधवार को स्कूलों में बनने वाले शौचालय के निर्माण कार्य की जांच के लिए निर्मली गये थे. जिले के सभी प्रखंड में संवेदक का कार्य मेसर्स रूबीकॉन कंस्ट्रक्सन सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड नयी दिल्ली कर रही है. संवेदक का स्टॉक यार्ड निर्मली अनुमंडल मुख्यालय स्थित दीपक सिनेमा हॉल परिसर में है. सिनेमा हॉल फिलहाल बंद है. दोनों अभियंता जब स्टॉक यार्ड पहुंचे, तो वहां अनियमितता मिली.

संवेदक के गुर्गो ने बनाया बंधक : जांच के लिए पहुंचे दोनों अभियंताओं ने पाया कि स्टॉक यार्ड में जो काम चल रहा है, उसमें व्यापक स्तर पर अनियमितता बरती जा रही है. अभियंता अजय प्रताप सिंह ने मामले की तत्काल सूचना संवेदक गौरव झा के मोबाइल नंबर 09899899889 पर दी. कुछ देर के बाद संवेदक के कर्मी व गुर्गो ने मिल कर दोनों अभियंताओं को बंधक बना लिया और उनकी जम कर पिटाई की. अजय प्रताप सिंह को कोसी नदी के किनारे ले जाया गया और वहां प्रताड़ित किया गया. जबकि प्रेमदेव शर्मा की लगातार पिटाई होती रही. श्री शर्मा से जबरन मजदूर की तरह काम भी कराया गया.

देर शाम किया मुक्त

दोनों अभियंताओं ने आरोप लगाया कि संवदेक के कर्मी मधुबनी जिले के घोघरडीहा निवासी प्रकाश झा, तरुण झा व उपेंद्र ने उनकी पिटाई की. देर शाम दोनों को मुक्त किया गया. इसके बाद दोनों अभियंता सुपौल पहुंचे. सदर अस्पताल में इलाज के बाद गुरुवार को मामले की सूचना पुलिस को दी. वहीं घटना की सूचना पाकर कंपनी के डीजीएम ई विनोद कुमार भी सुपौल पहुंचे और अभियंताओं से मिल कर घटना की जानकारी ली.

घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. हमारे अभियंता भयभीत हैं. कंपनी के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
ई विनोद कुमार डीजीएम हिंदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड, पटना

शिकायत के आलोक में एफआइआर दर्ज की जा रही है. दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जायेगी.
पंकज कुमार राज, एसपी, सुपौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें