21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुदरत का कहर: आंधी-बारिश के साथ वज्रपात से दहशत, अलग-अलग जगहों पर चार की मौत

सहरसा: जिले के अलग-अलग प्रखंड में सोमवार की रात वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी है. महिषी, सिमरी बख्तियारपुर में एक व नवहट्टा में दो लोगों के वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. महिषी प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के राजनपुर पंचायत के घोघसम निवासी बिनो यादव का 25 वर्षीय पुत्र […]

सहरसा: जिले के अलग-अलग प्रखंड में सोमवार की रात वज्रपात से चार लोगों की मौत हो गयी है. महिषी, सिमरी बख्तियारपुर में एक व नवहट्टा में दो लोगों के वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गयी. महिषी प्रतिनिधि के अनुसार, क्षेत्र के राजनपुर पंचायत के घोघसम निवासी बिनो यादव का 25 वर्षीय पुत्र अमरनाथ की मौत मंगलवार को वज्रपात के दौरान हो गयी.

युवक रकटी गांव के समीप बहियार में बारिश से बचाव के लिए मकई पर प्लास्टिक ढकने गया था. बगल में वज्रपात होता देख उसका प्राणांत हो गया. थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.

मुखिया मकेश्वर राम, भाजपा नेता सुरेंद्र यादव सहित लोगों ने जिला प्रशासन से अविलंब मुआवजा दिये जाने की मांग की है. नवहट्टा प्रतिनिधि के अनुसार, घास काटकर घर आ रही 27 वर्षीया महिला की वज्रपात से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही बीडीओ गौतम कृष्ण व मुखिया मनोज कुमार यादव घटनास्थल पर पहुंचे. रामसागर पंडित की 27 वर्षीया पत्नी रंजू देवी बहियार से घास काटकर घर आ रही थी, जहां वज्रपात से रंजू जख्मी हो गयी, जिसे ग्रामीण उपचार के लिए सदर अस्पताल सुपौल ले गये, जहां उसकी मौत हो गयी. मुखिया मनोज कुमार यादव ने कबीर अंत्येष्ठी योजना से मृतक के परिजन को राशि उपलब्ध करायी. दूसरी तरफ खड़का तेलवा निवासी सेवानिवृत्त चौकीदार कनक सदा की हृदय गति रुकने से मौत हो गयी.

मृतक के बड़े पुत्र रामविलास सदा ने बताया कि सुबह तेज हवा व बारिश हो रही थी. हमलोग अपने घर में बैठे थे. तभी वज्रपात की तेज आवाज के बाद मेरे पिताजी को एक खून की उल्टी हुई और उनकी मृत्यु हो गयी. सिमरी बख्तियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत घोघसम पंचायत निवासी 25 वर्षीय रामशरण यादव की वज्रपात से झुलस कर मौत हो गयी. रामशरण यादव अपने बहियार में काम कर रहे थे. वज्रपात की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें