युवक रकटी गांव के समीप बहियार में बारिश से बचाव के लिए मकई पर प्लास्टिक ढकने गया था. बगल में वज्रपात होता देख उसका प्राणांत हो गया. थानाध्यक्ष श्रीकांत प्रसाद सिन्हा ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा.
मृतक के बड़े पुत्र रामविलास सदा ने बताया कि सुबह तेज हवा व बारिश हो रही थी. हमलोग अपने घर में बैठे थे. तभी वज्रपात की तेज आवाज के बाद मेरे पिताजी को एक खून की उल्टी हुई और उनकी मृत्यु हो गयी. सिमरी बख्तियारपुर प्रतिनिधि के अनुसार, अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत घोघसम पंचायत निवासी 25 वर्षीय रामशरण यादव की वज्रपात से झुलस कर मौत हो गयी. रामशरण यादव अपने बहियार में काम कर रहे थे. वज्रपात की चपेट में आ जाने से उनकी मौत हो गयी.