– सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्धसुपौल. जिला मुख्यालय स्थित एसबीआइ की एडीबी शाखा से बाहर निकले एक व्यवसायी की बाइक की डिक्की से अपराधियों ने रविवार को एक लाख 76 हजार 500 रुपये उड़ा लिया. संदिग्ध अपराधी की पहचान बैंक के सीसीटीवी फुटेज से हो गयी है.पीडि़त व्यवसायी किसनपुर थाना क्षेत्र के अंदौली निवासी जय शंकर चौधरी के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान आरंभ कर दिया है. जानकारी अनुसार श्री चौधरी रविवार की दोपहर एडीबी शाखा पहुंचे तो लंच का समय हो गया था. उसके बाद वे थोड़ी देर के लिए सदर थाना के सामने स्थित एक रिश्तेदार की दुकान पर चले गये. इस दौरान बैंक में दो संदिग्ध व्यक्ति उनके ईद-गिर्द घूमता रहा. रिश्तेदार की दुकान पर पहुंच कर श्री चौधरी दुकान के अंदर बैठ गये. इसी बीच एक व्यक्ति मोबाइल 9546034759 को रिचार्ज कराने आया. उसके साथ कुछ अन्य लोग थे. इस दौरान बाइक कुछ क्षण के लिए श्री चौधरी के नजर से ओझल हुआ और डिक्की से झोला सहित रुपया गायब हो गया. मामले की तत्काल सूचना पुलिस को दी गयी.पुलिस ने जब बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला तो रिचार्ज कराने वाले व्यक्ति को बैंक के अंदर भी मौजूद पाया गया. पुलिस जांच में जुटी है.
BREAKING NEWS
डिक्की से उड़ाया 1.76 लाख रुपये
– सीसीटीवी में कैद हुआ संदिग्धसुपौल. जिला मुख्यालय स्थित एसबीआइ की एडीबी शाखा से बाहर निकले एक व्यवसायी की बाइक की डिक्की से अपराधियों ने रविवार को एक लाख 76 हजार 500 रुपये उड़ा लिया. संदिग्ध अपराधी की पहचान बैंक के सीसीटीवी फुटेज से हो गयी है.पीडि़त व्यवसायी किसनपुर थाना क्षेत्र के अंदौली निवासी जय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement