छातापुर. जिला पदाधिकारी एलपी चौहान ने शनिवार को प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान डीएम श्री चौहान ने बीडीओ के कार्यालय वेश्म में फसल क्षति अनुदान वितरण कार्य की समीक्षा की तथा प्रभावित किसानों को दी जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि के संबंध में जानकारी प्राप्त की. समीक्षा के दौरान डीएम को जानकारी मिली कि अब तक चार हजार 445 किसानों के लिए एक करोड़ पांच लाख की राशि का अभिश्रव बैंक को भेजा गया है.
जहां से किसानों के खाते में आरटीजीएस के माध्यम से राशि का स्थानांतरण किया जा रहा है. डीएम श्री चौहान ने अगले दो दिनों तक किसानों से आवेदन प्राप्त कर फसल क्षति का आकलन करने तथा एक सप्ताह के भीतर प्रभावित सभी किसानों के खाते में क्षतिपूर्ति की राशि का स्थानांतरण करने का निर्देश दिया.
भूकंप से क्षतिग्रस्त मकानों के संबंध में डीएम ने कहा कि अभियंताओं के दल का गठन किया गया है. अंचल कार्यालय में जमा आवेदन के आलोक में उक्त दल द्वारा क्षतिग्रस्त मकानों का भौतिक सत्यापन किया जायेगा. इसके बाद राशि का वितरण प्रारंभ होगा. इस अवसर पर डीडीसी हरिहर प्रसाद, एसडीओ डॉ मनोज कुमार झा, प्रभारी पदाधिकारी राहुल कुमार, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, सीओ रमेश कुमार सिंह, बीएओ राजेंद्र पूर्वे आदि उपस्थित थे.