निर्मली: थाना क्षेत्र के मझारी चौक के समीप एनएच 57 पथ पर मंगलवार की शाम सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी. मृत छेदी मंडल (35) सदर प्रखंड के करिहो पंचायत अंतर्गत सनाथ टोला निवासी स्व मंगल मंडल का पुत्र बताया जाता है. मृत युवक की पहचान उसकी भाभी मीना देवी ने किया.
उन्होंने थाने को दिये आवेदन में बताया है कि नवटोल गांव निवासी हीरा लाल चौधरी, नीतीश चौधरी, राम प्रसाद चौधरी आदि ने पिकप वैन (बीआर 11 एच /6940) से घर से जबरन ले जाकर एनएच पर छेदी की हत्या कर दी और बाद में उसे दुर्घटना का रूप दे दिया. उक्त युवक आरोपियों के पास करीब दस वर्षों से नौकरी करता था, जिसकी करीब दो लाख रुपये मजदूरी बकाया है.
मजदूरी मांगने पर अक्सर उनके द्वारा टाल-मटोल किया जाता था. उन्होंने बकाया मजदूरी भुगतान नहीं करने की मंशा से ही हत्या का आरोप लगाया है. इधर घटना के बाद पुलिस ने वाहन चालक मो मुरसीत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. थानाध्यक्ष आनंद कुमार वर्मा ने बताया कि घटना के बाबत मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेजा गया है.