26 अप्रैल को उनके द्वारा चालक को भेज कर सभी गार्ड को बुलाया गया तथा आवास पर बागवानी का काम करने का निर्देश दिया गया. सुरक्षा गाडरे ने जब इस बात का विरोध करते हुए कहा कि उनका कार्य खेत-खलिहान में ड्यूटी करना नहीं है, तो एसडीओ चंदन चौहान गृह रक्षकों के साथ गाली-गलौज किये.
साथ ही उन्हें कार्य से विरमित कर दिया. संघ के अधिकारियों ने एसडीओ के इस व्यवहार को स्वेच्छाचारिता का परिचायक बताते न्याय की गुहार लगायी है. संघ ने कहा है कि दोषी पदाधिकारी को अगर दंडित नहीं किया गया, तो संघ आगे कदम उठाने के लिए बाध्य होगा. संघ द्वारा सीएम, गृह सचिव, एसपी आदि को भी शिकायत की गयी है.