प्रतिनिधि,सुपौल जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने नेपाल में आये भीषण भूकंप से प्रभावित लोगों के मदद की पहल की है. रेड क्रॉस द्वारा पीडि़तों के सहायतार्थ राहत सामग्रियों से लदी एक पिकअप वैन रक्सौल (नेपाल) के लिए रवाना किया गया. राहत संबंधी पहल को लेकर रेड क्रॉस की आपातकालीन बैठक गुरुवार को जिलाधिकारी सह रेड क्रॉस के अध्यक्ष एलपी चौहान की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में हुई. बैठक के दौरान भूकंप के दौरान मृतकों के आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी. सचिव डॉ केपी सिंह ने बताया कि नेपाल के पीडि़तों के सहायतार्थ संगठन द्वारा कपड़े, पानी व अन्य आवश्यक सामग्री भेजी गयी है. जदिया के संजय अग्रवाल के सहयोग से एक हजार का कार्टून मिनरल वाटर भेजा जायेगा. बैठक के दौरान राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के सचिव युगल किशोर अग्रवाल ने भी राहत के रूप में एक वैन बिस्कुट देने का वादा किया है. सचिव श्री सिंह ने आम नागरिकों से भी आपदा की इस घड़ी में पीडि़तों की सहायता का आह्वान किया. कहा कि संगठन को आर्थिक सहायता देने का उन्हें पावती रसीद भी प्रदान की जायेगी. राशि का उपयोग पीडि़तों को सहायता के लिए किया जायेगा. बैठक में सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे व्यक्तिगत तौर पर भी इस पुनीत कार्य के लिए धन संग्रह करेंगे. इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ उमा शंकर मधुप, व्यापार संघ अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, संयुक्त सचिव संतोष कुमार सिंह व सुभाष कुमार, सदस्य नीलम कुमारी, रामजी साह, बैजू चौधरी, गोविंद पासवान, उपेंद्र राम, शंभु चौधरी, अमर नाथ साह आदि मौजूद थे.
नेपाल के भूकंप पीडि़तों को मदद करेगी रेड क्रॉस सोसाइटी
प्रतिनिधि,सुपौल जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने नेपाल में आये भीषण भूकंप से प्रभावित लोगों के मदद की पहल की है. रेड क्रॉस द्वारा पीडि़तों के सहायतार्थ राहत सामग्रियों से लदी एक पिकअप वैन रक्सौल (नेपाल) के लिए रवाना किया गया. राहत संबंधी पहल को लेकर रेड क्रॉस की आपातकालीन बैठक गुरुवार को जिलाधिकारी सह रेड […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement