31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्या जीवछी की मौत तक जारी रहेगी जांच!

जीवछ प्रसाद, किसनपुर ———————- फोटो -10कैप्सन- सदर अस्पताल में बेहोश पड़ी जीवछी देवीप्रतिनिधि, किसनपुर26 अप्रैल की रात 09:57 बजे धरती कांपी, तो उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकीं मौजहा पंचायत के सुकमारपुर गांव निवासी जीवछी देवी जान बचाने के लिए घर से भाग खड़ी हुईं. भूकंप से जान तो बच गयी, लेकिन आंगन में […]

जीवछ प्रसाद, किसनपुर ———————- फोटो -10कैप्सन- सदर अस्पताल में बेहोश पड़ी जीवछी देवीप्रतिनिधि, किसनपुर26 अप्रैल की रात 09:57 बजे धरती कांपी, तो उम्र के आखिरी पड़ाव पर पहुंच चुकीं मौजहा पंचायत के सुकमारपुर गांव निवासी जीवछी देवी जान बचाने के लिए घर से भाग खड़ी हुईं. भूकंप से जान तो बच गयी, लेकिन आंगन में गिर गयीं और आज तक वह सदर अस्पताल में बेहोशी की स्थिति में हैं. इलाज की मुकम्मल व्यवस्था नहीं होने के कारण अब तक जीवछी बेहोश ही हैं. दरअसल जीवछी का परिवार आर्थिक रूप से कमजोर है. इलाज के लिए पैसे नहीं हैं. बावजूद बेटे कपिलदेव यादव एवं बेटी सुचिता देवी व दुखनी देवी को भरोसा है कि अस्पताल में वह ठीक हो जायेंगी. पर, समस्या यह है कि पैसे के अभाव में वह कई दवाएं बाजार से नहीं खरीद पा रहे हैं. जीवछी के बेटे ने अंचलाधिकारी को अपनी गरीबी का हवाला देते हुए 27 को ही मदद की गुहार लगायी थी. सीओ ज्ञानेंद्र कुमार झा कहते हैं कि आवेदन की जांच चल रही है. इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है कि अब तक सीओ की जांच पूरी नहीं हो पायी है, जबकि अंचलाधिकारी के कार्यालय और सदर अस्पताल के बीच महज 13 किलोमीटर का फासला है. मृतकों के आश्रितों के लिए चार लाख रुपये मुआवजे की व्यवस्था है. मृतकों के परिजनों को सांत्वना देने के लिए राजनेताओं का दौरा जारी है, लेकिन समुचित इलाज के अभाव में अंतिम सांसें गिन रही जीवछी के लिए ना तो नेताओं के पास वक्त है और ना ही प्रशासनिक व्यवस्था को ही परवाह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें