31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार दूसरे दिन भी जारी

समान काम के लिए समान वेतन की मांगप्रतिनिधि, सुपौलसमान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों के समर्थन में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला मुख्यालय स्थित दोनों मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया. इस बहिष्कार में नियोजित शिक्षकों के साथ नियमित शिक्षक भी शामिल हैं. गौरतलब है कि […]

समान काम के लिए समान वेतन की मांगप्रतिनिधि, सुपौलसमान काम के लिए समान वेतन सहित अन्य मांगों के समर्थन में बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर जिला मुख्यालय स्थित दोनों मूल्यांकन केंद्र पर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया. इस बहिष्कार में नियोजित शिक्षकों के साथ नियमित शिक्षक भी शामिल हैं. गौरतलब है कि मैट्रिक परीक्षा 2015 की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य के लिए उच्च माध्यमिक विद्यालय सुपौल व हजारी उच्च विद्यालय गौरवगढ़ को केंद्र बनाया गया है. संघ के प्रमंडलीय संयुक्त सचिव डॉ प्रणव कुमार सिंह व जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव ने मूल्यांकन केंद्र पर धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मांगें पूरी होने तक मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रहेगा. बहिष्कार कार्यक्रम को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के उप प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने समर्थन देते हुए कहा है कि माध्यमिक शिक्षक संघ के साथ जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भी है. धरना कार्यक्रम में उत्क्रमित उच्च विद्यालयों के शिक्षकों के लंबित मानदेय पर भी चर्चा की गयी. इस बाबत सचिव डॉ यादव के नेतृत्व में एक मांग पत्र डीइओ को सौंपा गया. इस शिष्टमंडल में मो जावेद आलम, शिव सागर साह, विपिन कुमार, रविकांत वर्मा, उदय कांत शामिल थे, जबकि धरना में सत्य नारायण यादव, हीरानाथ मिश्र, प्रणीता कुमारी, विनीता कुमारी, शैलेंद्र कुमार, अनिल कुमार, कुमार प्रवीण, राजीव कुमार, रोशन कुमार, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, संजीव कुमार, डॉ कुमार मुकेश, मधुकांत कुमार, असीम ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें