31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैदान से हटाया जा रहा निर्माण सामग्री (प्रभात इम्पेक्ट )

फोटो-12कैप्सन- प्रकाशित खबर की तस्वीरप्रतिनिधि,सुपौल जिला मुख्यालय स्थित विलियम्स उच्च विद्यालय का खेल मैदान दिनों – दिन बदहाल होता जा रहा है. मैदान पर खिलाड़ी के बजाय ठेकेदार अपना कब्जा जमाने लगे हैं. प्रभात खबर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 16 अप्रैल को ‘ खेल मैदान पर ठेकेदारों का कब्जा’ शीर्षक से प्रमुखता […]

फोटो-12कैप्सन- प्रकाशित खबर की तस्वीरप्रतिनिधि,सुपौल जिला मुख्यालय स्थित विलियम्स उच्च विद्यालय का खेल मैदान दिनों – दिन बदहाल होता जा रहा है. मैदान पर खिलाड़ी के बजाय ठेकेदार अपना कब्जा जमाने लगे हैं. प्रभात खबर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 16 अप्रैल को ‘ खेल मैदान पर ठेकेदारों का कब्जा’ शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद खिलाडि़यों व खेल संगठन के प्रतिनिधियों की भी इस पर राय रखी. जिसके बाद प्रशासन भी हरकत में आया और अब मैदान से बालू व कंक्रीट हटाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गयी है. हटाया जा रहा है कंक्रीट व बालू लगातार तीन दिनों तक खबर प्रकाशन के बाद प्रशासनिक हस्तक्षेप से अब मैदान को खाली कराया जा रहा है. शनिवार को ट्रैक्टर व ट्रक के माध्यम से मैदान से निर्माण सामग्री हटाते देख खिलाडि़यों में काफी खुशी देखी गयी. खिलाडि़यों ने प्रभात खबर के मुहिम की सराहना करते कहा कि इससे खेल को और भी अधिक बल मिलेगा. मैदान साफ हो जाने से खिलाडि़यों के चोटिल होने की संभावना तो घटेगी हीं. साथ ही मैदान में खेलने के लिए भी पर्याप्त स्थान होगा. मैदान सुसज्जित करने की हो रही मांग मैदान से निर्माण सामग्री हटने से उत्साहित खिलाड़ी अब मैदान को सुविधाओं से सुसज्जित करने की मांग कर रहे हैं. खिलाडि़यों की मांग है कि मैदान में जगह -जगह बने गड्ढ़ों को भर कर उसे फिर से हरा -भरा किया जाय. साथ हीं पूर्व में घोषित मीनी स्टेडियम की दिशा में भी प्रशासनिक पहल आरंभ हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें