त्रिवणीगंज. मुख्यालय स्थित उच्च विद्यालय में रविवार को वर्मा आइ केयर की ओर से नि: शुल्क नेत्र शिविर लगाया गया. डॉ विनोद कुमार, पूर्व कंसल्टेंट अरविंद आइ हॉस्पिटल तमिलनाडु ने नेत्र रोगियों की मुफ्त जांच व परामर्श दिया. शिविर में मोतियाबिंद की जांच, मशीन द्वारा रेटीना की मुफ्त जांच, बीपी जांच तथा साथ ही चश्मा एवं दवा दी गयी.
डॉ कुमार ने कहा कि पिता रमेश चंद्र वर्मा एवं माता मीना वर्मा की पुण्य स्मृति में शिविर लगाया गया है. ऐसे नेत्र जांच शिविर का आयोजन ग्रामीण स्तर पर भी किया जायेगा. शिविर में सहयोगी डॉ अनुज वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.