समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में जिला पदाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जिले में चल रहे विकास योजनाओं की समीक्षा की गयी. बैठक में आधार कार्ड योजना की समीक्षा के दौरान डीएम श्री चौहान ने असंतोष जाहिर करते हुए संबंधित विप्रो एवं उर्मिला एजेंसी के प्रतिनिधि को चेतावनी देते हुए कार्य में तीव्रता लाने का निर्देश दिया.
कहा कि आधार कार्ड निर्माण नि: शुल्क एवं पारदर्शिता के साथ किया जाय. कहा कि ससमय कार्य पूर्ण नहीं करने वाले एजेंसी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. सभी बीडीओ को भी कार्य की निगरानी का निर्देश दिया गया. उन्हें इंदिरा आवास निर्माण कार्य पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया. साथ हीं पंचायत सरकार भवन की अद्यतन जानकारी मांगी गयी.