फोटो -7,8कैप्सन – सरायगढ़ एवं प्रतापगंज में कतारबद्ध मतदाता(फ्लैग)पैक्स चुनाव में मतदाताओं ने दिखाया उत्साहमतगणना शनिवार को संबंधित प्रखंड कार्यालयों में होगीप्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड के हरदी पूरब, लाउढ़ एवं वीणा में शुक्रवार को पैक्स निर्वाचन-2015 के तहत मतदान शांतिपूर्वक हुआ.बीडीओ आर्य गौतम के अनुसार 65.47 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. तीनों पैक्स में अध्यक्ष पद के लिए पांच-पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. मतों की गिनती शनिवार को संबंधित प्रखंड कार्यालयों में होगी. मतदान के दौरान सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये थे.सरायगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, बनैनियां एवं भपटियाही पंचायत में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच छह मतदान केंद्रों पर 55 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया. मध्य विद्यालय बनैनियां स्थित मतदान केंद्र पर कुछ ग्रामीणों के बीच हाथापायी भी हुई. पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने शांति पूर्वक चुनाव कराने का दावा करते हुए कहा कि मतगणना शनिवार को आठ बजे सुबह से प्रखंड कार्यालय में होगी. किसनपुर प्रतिनिधि के अनुसार, दुबियाही, करहैया एवं तुलापट्टी पंचायत में 65 फीसदी मतदान हुआ. मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह का माहौल था.अहले सुबह से ही मतदाता केंद्रों पर कतार में लगे हुए थे. प्रतापगंज प्रतिनिधि के अनुसार, बीडीओ अलीशा कुमारी ने बताया कि प्रखंड के चिलौनी व सूर्यापुर में चुनाव शांतिपूर्वक हुआ. यहां 71 फीसदी मतदान हुआ. पिपरा प्रतिनिधि के अनुसार, ठाढ़ी भवानीपुर एवं अमहा में पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए मतदान हुआ. बीडीओ ज्योति गामी ने बताया कि 60 फीसदी मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया.
BREAKING NEWS
प्रतापगंज में 71 फीसदी मतदान (लीड)
फोटो -7,8कैप्सन – सरायगढ़ एवं प्रतापगंज में कतारबद्ध मतदाता(फ्लैग)पैक्स चुनाव में मतदाताओं ने दिखाया उत्साहमतगणना शनिवार को संबंधित प्रखंड कार्यालयों में होगीप्रतिनिधि, सुपौलसदर प्रखंड के हरदी पूरब, लाउढ़ एवं वीणा में शुक्रवार को पैक्स निर्वाचन-2015 के तहत मतदान शांतिपूर्वक हुआ.बीडीओ आर्य गौतम के अनुसार 65.47 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. तीनों पैक्स में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement