प्रतिनिधि, राघोपुर विद्युत विभाग की कारगुजारी के कारण प्रखंड क्षेत्र के राम विशनपुर पंचायत के लोग परेशान हैं. पंचायत के हुसैनाबाद गांव के वार्ड संख्या 10 एवं 11 के विद्युत उपभोक्ताओं को विभाग ने ट्रांसफारमर जलने के बाद की अवधि का भी बिल भेज दिया है. क्षेत्र के करीब पांच दर्जन उपभोक्ता कार्यालय का चक्कर लगाकर एवं कनीय अभियंता के अनुशंसा पत्र को लेकर अधिकारी से विपत्र सुधार की गुहार लगा रहे हैं. पवन कुमार मंडल, उषा देवी, राज कुमार मंडल, गौरी देवी, सत्यदेव मंडल, मो शमशुद्दीन, मो मुर्शिद, शकीला खातून ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत गांव में 16 केवीए का ट्रांसफारमर लगा कर विद्युत सेवा बहाल की गयी. वार्ड नंबर 10 में लगा ट्रांसफारमर 09 दिसंबर, 2012 को एवं वार्ड नंबर 11 का ट्रांसफारमर 29 जनवरी, 2013 को जल गया. ग्रामीणों के अथक प्रयास एवं विधायक की अनुशंसा पर 04 फरवरी, 2014 को उक्त दोनों स्थान पर 63 केवीए का ट्रांसफारमर लगाया गया. इस अवधि के बीच करीब साल भर तक विद्युत आपूर्ति बाधित रही. ट्रांसफारमर लगने के बाद उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा बिल दिया गया, जिसमें जले ट्रांसफारमर अवधि का बिल जोड़ दिया गया. उपभोक्ताओं ने विपत्र सुधार के लिए कार्यालय का चक्कर लगाया. विद्युत आपूर्ति प्रशाखा राघोपुर के कनीय अभियंता पंकज कुमार ने स्थल निरीक्षण प्रतिवेदन में उक्त आशय की पुष्टि करते हुए विपत्र सुधार की अनुशंसा की है. कनीय अभियंता के 17 नवंबर 2014 एवं 03 दिसंबर 2014 के पत्र के बावजूद विभाग द्वारा विपत्र में सुधार नहीं किया जा सका है. स्थानीय लोगों ने वरीय अधिकारी से विपत्र सुधार कराये जाने की मांग की है.
BREAKING NEWS
ट्रांसफारमर जले रहने के बावजूद भेजा गया बिल, उपभोक्ता हैं परेशान
प्रतिनिधि, राघोपुर विद्युत विभाग की कारगुजारी के कारण प्रखंड क्षेत्र के राम विशनपुर पंचायत के लोग परेशान हैं. पंचायत के हुसैनाबाद गांव के वार्ड संख्या 10 एवं 11 के विद्युत उपभोक्ताओं को विभाग ने ट्रांसफारमर जलने के बाद की अवधि का भी बिल भेज दिया है. क्षेत्र के करीब पांच दर्जन उपभोक्ता कार्यालय का चक्कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement