कुनौली :प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा गुरुवार की शाम स्थानीय राजयोग सेवा केंद्र में शिव जयंती समारोह का आयोजन किया गया. मौके पर संस्था द्वारा शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा केंद्र से प्रारंभ हो कर हरिपुर, कमलपुर, कुनौली पूरब टोला एवं कुनौली बाजार का भ्रमण के बाद पुन: सेवा केंद्र पर समाप्त हुई.
यात्रा में 54 कन्याएं एवं महिलाएं शामिल थी. सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्मा कुमारी रीना ने बताया कि केंद्र का उद्देश्य जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि 79 वर्ष पूर्व शिव प्रजापिता ब्रह्म के तन में अवतरित होकर इस विश्वविद्यालय की स्थापना की थी. कहा कि नव सृष्टि की स्थापना इसका मूल मंत्र है, जिसे समय का ज्ञान भी कहा जा सकता है. इस अवसर पर डॉ सदानंद सिंह, बीके अमित, रेणु बहन, डमर भाई समेत अन्य सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य अतिथि मौजूद थे.