21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्षेत्र में रेल विकास हेतु सांसद ने रेलमंत्री से किया अनुरोध

फोटो-03कैप्सन- रंजीत रंजन की फाइल फोटोसुपौल. क्षेत्रीय सांसद रंजीत रंजन ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिख कर क्षेत्र में रेल के विकास हेतु पांच सूत्री मांगें रखी है. साथ ही जिन योजनाओं का कार्य राशि के अभाव में रुका हुआ है, उन योजनाओं को गति देने हेतु लागत के अनुरूप राशि का प्रावधान आगामी […]

फोटो-03कैप्सन- रंजीत रंजन की फाइल फोटोसुपौल. क्षेत्रीय सांसद रंजीत रंजन ने रेलमंत्री सुरेश प्रभु को पत्र लिख कर क्षेत्र में रेल के विकास हेतु पांच सूत्री मांगें रखी है. साथ ही जिन योजनाओं का कार्य राशि के अभाव में रुका हुआ है, उन योजनाओं को गति देने हेतु लागत के अनुरूप राशि का प्रावधान आगामी रेल बजट 2015-16 में करने का आग्रह किया है. सांसद श्रीमती रंजन ने कहा है कि रेलवे में सुधार की काफी गुंजाइश है. खास कर रेल सुरक्षा, संरक्षा, समय का पालन एवं अधिकारी व कर्मी के व्यवहार में सुधार की दिशा में कदम उठाने की विशेष आवश्यकता है. सांसद द्वारा रखी गयी मांगें :-1. मधेपुरा-सिंहेश्वर-त्रिवेणीगंज होते हुए भीमनगर तक नयी रेल लाइन को इस बजट से जोड़ा जाये.2. सरायगढ़ से निर्मली रेल लाइन निर्माण में रेल बजट से मात्र 25 करोड़ की राशि दी गयी है, जो कार्य पूरा करने के लिए अपर्याप्त है. कम से कम 100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया जाये.3. सुपौल से त्रिवेणीगंज-अररिया होते हुए गलगलिया तक नयी रेल लाइन हेतु मात्र 10 लाख की राशि दी गयी है, जो काफी कम है. इस योजना में 10 करोड़ की राशि का प्रावधान किया जाये.4. बनमनखी से बिहारीगंज आमान परिवर्तन कार्य को शीघ्र पूरा करने हेतु राशि को बढ़ाते हुए पर्याप्त राशि का प्रावधान किया जाये.5. मधेपुरा से प्रतापगंज-वीरपुर-बथनाहा तक नयी रेल लाइन निर्माण कार्य का सर्वेक्षण वर्ष 2005 में हुआ था. उसके बाद कोई प्रगति नहीं हुई. अत: इस ओर ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें