निर्मली. थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव में सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला मामले में एसआइ जीआर सोय के आवेदन पर 12 नामजद व 25-30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. दर्ज प्राथमिकी में एसआइ श्री सोय ने कहा है कि सोमवार को वे पुलिस बलों के साथ आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इस्लामपुर पहुंचे थे. एक घर में आरोपी के छिपे होने की जानकारी पर उक्त घर का घेराव किया गया, लेकिन आरोपी को बचाने की गरज से गांव के लोगों द्वारा खुद घर में आग लगा कर पुलिस पर हमला बोल दिया गया. लाठी व पत्थर से किये गये हमले में उनके साथ कई अन्य पुलिस कर्मियों को गंभीर चोटें आयी. उन्होंने बताया है कि आत्मरक्षा के लिए पुलिस द्वारा मौके पर हवाई फायरिंग भी की गयी. किसी तरह जान बचा कर पुलिस कर्मी अपनी जीप छोड़ कर गांव से बाहर निकले. डीएसपी नेशार अहमद शाह ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला मामले में थाना कांड संख्या 29/15 दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
BREAKING NEWS
पुलिस टीम पर हमला मामले में प्राथमिकी दर्ज
निर्मली. थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गांव में सोमवार को आरोपी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर हमला मामले में एसआइ जीआर सोय के आवेदन पर 12 नामजद व 25-30 अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement