खेल पेज के लिए भेजेंगे फोटो-04कैप्सन- मैच का दृश्य प्रतिनिधि, सुपौलआमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के पहले नॉक आउट मुकाबले में शुक्रवार को पप्पू एकादश सुपौल की टीम ने इलाहाबाद को 04 विकेटों से पराजित कर दिया. जीत के साथ ही सुपौल ने सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. सुपौल की जीत में संकल्प सौरभ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. उन्होंने ऑल राउंड प्रदर्शन करते हुए 03 विकेट झटके तथा 48 रन भी बनाये. टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए इलाहाबाद ने 34 ओवरों में सभी विकेट खोकर 114 रन बनाये. इलाहाबाद के बल्लेबाज विजय यादव ने 44 गेंदों का सामना करते हुए 05 चौके की मदद से सर्वाधिक 30 रन बनाये. वहीं बल्लेबाज कमलकांत शर्मा ने 24 रनों का योगदान दिया. सुपौल के गेंदबाज संकल्प सौरभ ने 06 ओवर में 14 रन तथा आशीष कुमार ने 07 ओवर में 08 रन देकर 03-03 बल्लेबाजों को चलता किया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पप्पू एकादश सुपौल टीम ने 14.1 ओवर में ही 04 विकेट शेष रहते जीत दर्ज कर ली. सुपौल के बल्लेबाज संकल्प सौरभ ने 31 गेंद पर 08 चौके व 02 छक्के की मदद से 48 तथा शफीक उल गनी ने 21 गेंद पर 03 चौके व 02 छक्के की मदद से 29 रनों का योगदान दिया. इलाहाबाद के गेंदबाज राजीव रंजन ने 01 ओवर में 02 रन देकर 03 तथा प्रतीक सिंह ने 03 ओवर में 23 रन देकर 01 विकेट लिया. सुपौल के संकल्प सौरभ को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया. मैच में निर्णायक की भूमिका अनिल गुप्ता व अभय कुमार ने निभायी. उद्घोषक कृष्णा ढकाल व अमित अग्रवाल तथा स्कोरर विजय आनंद व सुनील सिंह थे. शनिवार का मुकाबला नवीन एकादश सुपौल तथा गया के बीच होगा.
BREAKING NEWS
आमंत्रण कप : इलाहाबाद को हरा सेमीफाइनल में पहुंचा पप्पू एकादश सुपौल
खेल पेज के लिए भेजेंगे फोटो-04कैप्सन- मैच का दृश्य प्रतिनिधि, सुपौलआमंत्रण कप क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी के पहले नॉक आउट मुकाबले में शुक्रवार को पप्पू एकादश सुपौल की टीम ने इलाहाबाद को 04 विकेटों से पराजित कर दिया. जीत के साथ ही सुपौल ने सेमीफाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया. सुपौल की जीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement