फोटो -05कैप्सन- बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्यप्रतिनिधि, सिमराहीराघोपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में प्रखंड 20 सूत्री कमेटी की बैठक अध्यक्ष कमल प्रसाद यादव के अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख मंजू देवी व प्रखंड पदाधिकारी मनोज कुमार मौजूद थे. बैठक में सबसे पहले मो.अखलाक ने बीएलओ के कार्यों पर पर सवाल उठाते हुए कहा कि शिक्षक बीएलओ द्वारा मतदान केंद्रों पर लोगों से अवैध उगाही की जा रही है. बूथ संख्या 167 के बीएलओ अविनाश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके द्वारा पहचान पत्र वितरण में लाभुकों से 200 से 300 रुपये की उगाही की जा रही है. सदस्य जनार्दन प्रसाद साह ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय भगता टोला के प्रधानाध्यापक पर विद्यालय भवन की राशि जान बूझ कर लौटाने का आरोप लगाया. सदस्य नरेंद्र प्रसाद यादव ने पीडीएस दुकानदारों द्वारा खाद्यान्न की कालाबाजारी का मुद्दा उठाया गया. वहीं चंदन कुमार द्वारा पैक्सों मेंं धान की खरीद आरंभ नहीं होने की बात कही. सदस्य रंभा कुमारी ने बिजली मीटर लगाने में विभाग द्वारा 200 रुपये की अवैध राशि लेने की बात कही. सदस्यों द्वारा ऑपरेशन भूमि दखल देहानी एवं अभियान बसेरा शिविर को खाना पूर्ति शिविर बताया. बैठक में सीओ श्याम किशोर यादव, बीएओ जग्गन्नाथ प्रसाद सिंह, बीइओ प्रमोद कुमार, बीसीओ दिनेश कुमार यादव, प्रमोद कुमार चौधरी सहित अधिकारी व सदस्य मौजूद थे.
BREAKING NEWS
बैठक में छाया रहा भ्रष्ट कर्मियों का मामला
फोटो -05कैप्सन- बैठक में उपस्थित बीडीओ व अन्यप्रतिनिधि, सिमराहीराघोपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित टीसीपी भवन में प्रखंड 20 सूत्री कमेटी की बैठक अध्यक्ष कमल प्रसाद यादव के अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर प्रखंड प्रमुख मंजू देवी व प्रखंड पदाधिकारी मनोज कुमार मौजूद थे. बैठक में सबसे पहले मो.अखलाक ने बीएलओ के कार्यों पर पर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement