28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महादलित बुजुर्ग ने किया झंडोत्तोलन

सुपौल: सदर प्रखंड के बलहा पंचायत के कटैया महादलित टोला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूबे के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव की उपस्थिति में ग्रामीण अशर्फी राम ने झंडोत्तोलन किया. गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर जिले के एक पंचायत में महादलित बुजुर्ग द्वारा झंडोत्तोलन का प्रावधान है. […]

सुपौल: सदर प्रखंड के बलहा पंचायत के कटैया महादलित टोला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर सूबे के भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव की उपस्थिति में ग्रामीण अशर्फी राम ने झंडोत्तोलन किया. गौरतलब है कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर जिले के एक पंचायत में महादलित बुजुर्ग द्वारा झंडोत्तोलन का प्रावधान है.

इसी के तहत सोमवार को श्री राम द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. झंडोत्तोलन समारोह के बाद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री श्री यादव ने कहा कि राज्य की सरकार समाजवादी चिंतक स्व राम मनोहर लोहिया के सपनों को साकार करने का प्रयास कर रही है.

स्व लोहिया ने कहा था कि विकास की रौशनी समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचनी चाहिए. पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महादलितों के हित में कई विकास योजनाओं को आरंभ कराया.पहले महादलितों को 03 डिसमिल जमीन वास के लिए दिया जाता था और अब इसे बढ़ा कर 05 डिसमिल किया गया है. महादलितों के विकास के लिए राज्य सरकार कृत संकल्पित है.

जरूरी है कि महादलित जागरूक हों और अपने अधिकारों को जानें व समझें. इस मौके पर डीएम एलपी चौहान, एसपी पंकज कुमार राज, बीडीओ गौतम आर्य, जदयू जिलाध्यक्ष राम विलास कामत, पूर्व विधायक दिलेश्वर कामैत, मुखिया रामचंद्र प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें