सुपौल: सदर थाना क्षेत्र के धपरिया के दर्जनों ग्रामीणों ने मंगलवार को समाहरणालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को संबोधित एक आवेदन दिया. इसमें सदर पुलिस पर ग्रामीणों द्वारा सौंपे गये अपराधियों को छोड़ देने का आरोप लगाया है. एसपी के जिला मुख्यालय से बाहर रहने के कारण आवेदन को उनके कार्यालय में सौंपा गया. घटना का जिक्र करते हुए ग्रामीणों ने कहा है कि 25 जनवरी की रात धपरिया निवासी दीपक कुमार मंडल के घर अपराधी मुकेश कुमार मंडल एवं राजेश कुमार पासवान ने देशी पिस्तौल एवं अन्य हथियारों के साथ हमला किया.
ग्रामीणों द्वारा पिस्तौल समेत दोनों को पकड़ कर हरदी पुलिस कैंप के प्रभारी पीपी सिंह को सौंप दिया गया. ग्रामीणों के सहयोग से जब अपराधियों को पकड़ कर सुपौल लाया जा रहा था तो रास्ते में कुछ लोगों ने गिरफ्तार लोगों को छुड़ाने की कोशिश की. बाद में सदर पुलिस के पहुंचने पर दोनों को थाना लाया गया, लेकिन सदर पुलिस द्वारा दोनों व्यक्ति को पैरवी की वजह से छोड़ दिया गया है.
एसपी से मामले की जांच करा कर कार्रवाई करने का निवेदन किया गया है. आवेदन पर हस्ताक्षर करने वालों में दिनेश प्रसाद मंडल, युवराज मंडल, जय नारायण मंडल, नेबा लाल मंडल आदि शामिल हैं. जमानतीय धारा के आधार पर दोनों गिरफ्तार को जमानत पर छोड़ा गया है. आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 31/15 दर्ज किया गया है. शिथिलता का आरोप बेबुनियाद है. राज किशोर बैठा, सदर थानाध्यक्ष