सुपौल : स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ का समाहरणालय के समक्ष जारी धरना शुक्रवार को पांचवे दिन भी जारी रहा. विष्णुदेव साह की अध्यक्षता में आयोजित धरना को संबोधित करते जिला सचिव सरोज कांत झा ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के प्रति प्रशासन संवेदनहीन बनी हुई है.
उन्होंने कहा कि 08 दिसंबर 2014 को स्थापना की बैठक में कर्मियों के नियमित नियोजन की प्रक्रिया प्रारंभ की गयी थी. बाद में मामला ठंडे वस्ते में चला गया. उन्होंने कहा कि गरीब कर्मियों के विरुद्ध प्रशासन के जारी रवैये के विरुद्ध उनका आंदोलन जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि स्थापना विभाग के कर्मी द्वारा मामले में टालमटोल किया जाता है. जिसकी वजह से संघ द्वारा उनके स्थानांतरण का अनुरोध किया गया था.
लेकिन दुर्भाग्य है कि प्रशासन द्वारा इस ओर अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया, जो प्रशासन के दैनिक वेतन भोगी कर्मियों के प्रति उदासीनता को दर्शाता है. मौके पर एक्टू के जिलाध्यक्ष जितेंद्र चौधरी एवं सचिव अरविंद शर्मा ने जिला प्रशासन से धरना पर बैठे कर्मियों से अविलंब वार्ता कर उनकी मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया.
इस अवसर पर वंदे लाल पासवान, सीता राम मंडल, मोहन कुमार मदन, सत्य नारायण मुखिया, राधे कामत, महाकांत पौदार, फुलधर प्रसाद यादव, उपेंद्र यादव, सत्येंद्र यादव, मो बशीर , अब्दुल समद, अशोक वर्मा आदि मौजूद थे.