फोटो-07कैप्सन- शिविर में ध्यान करते लोग प्रतिनिधि,सुपौल मुख्यालय स्थित राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में तीन दिवसीय ओशो ध्यान शिविर का शुभारंभ शनिवार की शाम किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रो निखिल कुमार सिंह एवं डॉ राधेश्याम यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मौजूद अरविंद भारती ने बताया कि 19 जनवरी को आचार्य रजनीश (ओशो) के परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी के मद्देनजर शिविर का आयोजन किया जा रहा है. बताया कि ओशो की इच्छानुसार उनके परिनिर्वाण दिवस को महोत्सव के रूप में मनाया जाता है. उन्होंने बताया कि शिविर में श्रद्धालुओं ने ओशो के बताये मार्ग पर चलने एवं जीवन को खुशी, तनाव मुक्त और आदर्श समाज बनाने का संकल्प लिया. बताया कि ओशो ने तनाव मुक्त , हास्य एवं महोत्सव पूर्ण समाज की कल्पना की थी. शिविर में ध्यान एवं योग के माध्यम से इसे जीवन में उतारने का तरीका बताया जाता है. शिविर के आयोजन में डॉ उग्र नारायण कुमार, अरविंद सिंह, स्वामी शोभा कांत झा, अमर कुमार चौधरी, वित राग,समर्पण भारती आदि सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
परिनिर्वाण दिवस पर ध्यान शिविर का आयोजन
फोटो-07कैप्सन- शिविर में ध्यान करते लोग प्रतिनिधि,सुपौल मुख्यालय स्थित राधेश्याम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज परिसर में तीन दिवसीय ओशो ध्यान शिविर का शुभारंभ शनिवार की शाम किया गया. शिविर का उद्घाटन प्रो निखिल कुमार सिंह एवं डॉ राधेश्याम यादव ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर मौजूद अरविंद भारती ने बताया कि 19 जनवरी को आचार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement