सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के झिल्लाडुमरी पंचायत में शुक्रवार को पैक्स भवन परिसर में धान क्रय केंद्र का शुभारंभ पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने किया. पैक्स अध्यक्ष श्री मंडल ने बताया कि खरीफ विज्ञापन 2014-15 के तहत धान का समर्थन मूल्य 1,360 रुपये प्रति क्विंटल तथा बोनस 300 रुपये किसानों को दिया जायेगा.
धान बेचने हेतु किसानों को जमीन का अद्यतन रसीद, मतदाता परिचय पत्र की प्रति देना अनिवार्य है. मौके पर अवधेश प्रसाद सिंह, गौतम कुमार, बमभोली मंडल, मो गफूर, पवन मंडल, वीरेंद्र झा, संजय मंडल, श्याम नारायण मंडल, कमल शर्मा, मो नसीर, मो अकबर, सत्य नारायण मंडल, मूंगा लाल सिंह, देव नारायण मंडल, मो हारुण, महेश मंडल, शिव नारायण राम, झबर शर्मा,मो अफरोज सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.