सुपौल: 30 को गांधी मैदान में होने वाले राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के जिला सम्मेलन की सफलता को ले कार्यकर्ताओं की बैठक रविवार को पब्लिक लाइब्रेरी एंड क्लब में हुई.
जिला संयोजक डॉ सुरेश प्रसाद महतो की अध्यक्षता में कार्यक्रम की रूपरेखा परविमर्श किया गया. संयोजक ने बताया कि पार्टी की नीतियों को आम जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से कार्यक्रम हो रहा है. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार, सचिव राम कुमार कुशवाहा सहित राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय नेता शामिल होंगे.
बैठक में जिलाध्यक्ष राम किशोर मेहता, प्रदेश सचिव राम विलास मेहता, अमरेश मेहता, युवा प्रदेश महासचिव पप्पू कुमार कुशवाहा, अशोक मेहता, प्रकाश चंद्र मेहता, जिला उपाध्यक्ष अजरुन मेहता, अविनाश कुमार सिंहा, धर्मपाल कुमार, उमा कांत मेहता, इजहार आलम, सुरेंद्र कुमार सुमन, गौतम, तुलसी विश्वास, मणी भूषण, परमेश्वर मेहता, सूर्य नारायण मेहता, देवेंद्र प्रसाद मेहता थे.