त्रिवेणीगंज : छात्रवृत्ति व पोशाक राशि से वंचित मध्य विद्यालय लतौना के दर्जनों छात्रों ने शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय में विद्यालय प्रधान के विरुद्ध प्रदर्शन व नारेबाजी की. छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर उक्त प्रधानाध्यापक के विरुद्ध कार्रवाई की गुहार लगायी.
प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना था कि विद्यालय प्रधान द्वारा छात्रवृत्ति व पोशाक राशि वितरण में आना-कानी की जा रही है. उन्होंने प्रधानाध्यापक पर गत वर्ष की छात्रवृत्ति एवं पोशाक राशि के गबन का भी आरोप लगाया. छात्रों ने बताया कि प्रधानाध्यापक सेलिस्टीना चौराठ के मनमाने पूर्ण रवैये के कारण विद्यालय में तीन माह से एमडीएम बंद पड़ा है.
छात्रों ने एसडीओ से एमडीएम प्रारंभ कराने की भी अपील की. आवेदन पर छात्र राजेश कुमार, विजय कुमार, नेहा कुमारी, कंचन कुमारी, चांदनी प्रवीण, खुशबू कुमारी, अर्चना कुमारी, नीतीश कुमार, ओम प्रकाश कुमार सहित 54 छात्र-छात्राओं के हस्ताक्षर दर्ज हैं. इस बाबत बीइओ लालकुंद कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.