सरायगढ़. क्षेत्रीय स्वास्थ्य उप निदेशक डॉ शशि रानी ने शनिवार को स्वास्थ्य केंद्र भपटियाही का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कर्मी अनुपस्थित पाये गये और भंडार पाल से स्पष्टीकरण पूछा गया. उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक हसीबुर रहमान कई निर्देश दिये. जानकारी के अनुसार उप निदेशक ने सबसे पहले चिकित्सक व कर्मियों की उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया.
भंडार पाल अशोक कुमार चंचल बिना सूचना के अनुपस्थित थे. उन्होंने पाया कि जिला से प्राप्त कई उपकरण व सामग्री पीएचसी में उपलब्ध नहीं है. उन्होंने कहा कि भंडार पाल से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. आउट सोर्सिंग एजेंसी युग परिवर्तन द्वारा मेनू के अनुसार भोजन नहीं देने को लेकर पीएचसी प्रभारी को एनजीओ को भुगतान में कटौती का निर्देश दिया. उन्होंने इस बात को गंभीरता से लिया कि गद्दा, बेड आदि के लिए राशि आवंटित होने के बावजूद अब तक उसकी खरीद क्यों नहीं हुई. उन्होंने इसके लिए स्वास्थ्य प्रबंधक को फटकार लगायी. इस मौके पर डॉ पीके मिश्र सहित अन्य कर्मी मौजूद थे.