फोटो-08कैप्सन- यज्ञ में शामिल गायत्री परिवार के सदस्यजदिया. अखिल विश्व गायत्री परिवार की स्थानीय इकाई द्वारा सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मैया जागरण एवं दीप यज्ञ का आयोजन किया गया. बुधवार की रात आयोजित मैया जागरण में स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से एक बेहतरीन भजन की प्रस्तुति की गयी. आरती के गाये भजन ‘आगे-आगे शेरावाली मां, मैं तो चुनरी लायी हूं ‘ तथा अरुण के गाये ‘ जकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कैसे होई ‘ पर दर्शकों ने खुब तालियां बजायी. वहीं छोटू, आनंद बिहारी और संतोष द्वारा भी भजन प्रस्तुत किये गये, जिसे श्रोताओं ने सराहा. रात के 12 बजते हीं दीप यज्ञ आरंभ हुआ. महिलाओं ने दीप जला कर सुख एवं समृद्धि की कामना की. गुरुवार की सुबह से पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ आरंभ हुआ. इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया. मौके पर गायत्री परिवार के शशि भूषण सिंह, रोहित अग्रवाल, रमेश रजक, श्याम पोद्दार, विवेक, सुमित, ललन, गुलाब, पन्नालाल साह, चंदेश्वरी मेहता, गौरव अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, संतोष यादव, अरुण पोद्दार, राजीव यादव, ललन यादव आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
गायत्री परिवार ने दीप यज्ञ का आयोजन किया
फोटो-08कैप्सन- यज्ञ में शामिल गायत्री परिवार के सदस्यजदिया. अखिल विश्व गायत्री परिवार की स्थानीय इकाई द्वारा सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के प्रांगण में मैया जागरण एवं दीप यज्ञ का आयोजन किया गया. बुधवार की रात आयोजित मैया जागरण में स्थानीय कलाकारों द्वारा एक से एक बेहतरीन भजन की प्रस्तुति की गयी. आरती के गाये भजन ‘आगे-आगे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement