सरायगढ़. स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन को लेकर प्रखंड क्षेत्र के मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों की बैठक शनिवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में बीडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई. बीडीओ श्री कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि योजना की सफलता के लिए प्रखंड के सभी 12 पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जायेगा.
उन्होंने बताया कि शिविर में शौचालय निर्माण के लिए लाभुकों से आवेदन प्राप्त किया जायेगा. साथ ही शौचालय निर्माण से वंचित लोगों को जांचोपरांत सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी.
आवेदन की जांच पीएचइडी के माध्यम से किया जायेगा. बीडीओ बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के तहत दो जनवरी को बनैनियां,तीन को भपटियाही, 05 को चांदपीपर, 06 को ढ़ोली, 07 को झिल्लाडुमरी, 08 को लालगंज बगेवा टेंगराहा, 09 को लौकहा, 10 को मुरली, 12 को पिपराखुर्द, 13 को सरायगढ़, 14 को पृथ्वीपट्टी तथा 15 जनवरी को छिटही हनुमाननगर पंचायत में शिविर का आयोजन किया जायेगा.बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी मुखिया, पंसस, पीएचइडी समन्वयक, आवास सहायक, पंचायत सचिव, विकास मित्र आदि मौजूद थे.