21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस मनाया

सुपौल : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 90 वीं जन्मदिवस पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय महावीर चौक पर मनाया. कार्यकर्ताओं ने केट काट कर अपनी खुशी का इजहार किया. इसकी अध्यक्षता भाजयुमो नगर अध्यक्ष महेश देव ने की. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा कि श्री वाजपेयी के जन्म […]

सुपौल : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 90 वीं जन्मदिवस पर गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्थानीय महावीर चौक पर मनाया. कार्यकर्ताओं ने केट काट कर अपनी खुशी का इजहार किया. इसकी अध्यक्षता भाजयुमो नगर अध्यक्ष महेश देव ने की.
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर ने कहा कि श्री वाजपेयी के जन्म दिवस को सरकार द्वारा सुशासन दिवस के तौर पर मनाने का फैसला सराहनीय है. उन्होंने कहा कि श्री वाजपेयी का कार्यकाल अद्वितीय रहा है. कोसी क्षेत्र के विकास के लिए उनका योगदान सराहनीय रहा. जिला महामंत्री रणधीर ठाकुर ने कहा कि अटल जी के कार्यकाल में हीं मैथिली को देश के अष्टम भाषा के रूप में मान्यता मिली.
भाजपा नगर अध्यक्ष बलराम कामत के संचालन में आयोजित सभा को सुरेंद्र नारायण पाठक, मनोज पाठक, गिरीश चंद्र ठाकुर, प्रकाश झा, सुशील यादव, राजधर यादव, रंजू झा, योगेंद्र रजक, संतोष सिंह, गौतम मिश्र, ओम प्रकाश, दीपक दूबे, राजीव ठाकुर, डॉ विमल यादव, मो जहीर, मिथिलेश यादव, डॉ राजा सिंह आदि ने भी संबोधित किया. वहीं दूसरी ओर भाजपा ग्रामीण मंडल द्वारा मंडल अध्यक्ष सरोज झा की अध्यक्षता एवं महामंत्री अरुण कुमार मंडल के संचालन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष विजय शंकर चौधरी, संतोष प्रधान समेत गौरी शंकर मंडल, नृपेंद्र वर्मा, श्याम लाल मिस्त्री, प्रवीण पाठक, दीनानाथ मिश्र आदि मौजूद थे.
राघोपुर प्रतिनिधि के अनुसार, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर पिपराही-सिमराही स्थित राम प्रसाद सावित्री देवी सरस्वती शिशु मंदिर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. डॉ अजय कुमार झा की अध्यक्षता में रेलवे ढ़ाला स्थित काली मंदिर से रेफरल अस्पताल तक साफ-सफाई की गयी. मौके पर भाजपा नेता भाजपा नेता सचिन माधोगड़िया, डॉ रमेश कुमार मेहता, प्राचार्य दिनेश झा आदि ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. इस अवसर पर राधेश्याम भगत, राजेश कुमार चौधरी, लाल सेन, भूपेंद्र यादव, कृष्णा सिंह निर्मल स्वर्णकार, आशुतोष मुखर्जी आदि मौजूद थे.
सरायगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवार को पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस धूम-धाम से मनाया गया. इस मौके पर एसएच 76 पर साफ-सफाई भी की गयी. इस अवसर पर भाजपा अत्यंत पिछड़ा मंच के जिलाध्यक्ष राम कुमार राय, पंचायती राज मंच जिलाध्यक्ष विजय कुमार सिंह, युवा मोरचा जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी, डॉ विमल यादव, राम प्रसाद मंडल, गंगा प्रसाद यादव, त्रिभुवन भगत आदि मौजूद थे.
निर्मली प्रतिनिधि के अनुसार, भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को शहर के दस लाख चौक स्थित भाजपा कार्यालय में नगर अध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह के अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का 90 वां जन्मदिन धूम-धाम से मनाया. इस मौके पर लोगों के बीच मिठाइयां बांटी गयी. इस अवसर पर शिव नारायण कामत, अनिल साह, मो सद्दाम, हीरानंद झा, प्रमोद स्वर्णकार, रामाशीष चौधरी, नवीन चौधरी, शिवचंद्र भगत, मो नुरुल हौदा, सोने लाल राम आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें