राघोपुर (सुपौल): रतनपुरा थाना क्षेत्र के बायसी चकला से अपहृत नाबालिग छात्रा को पुलिस ने बुधवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर वीरपुर हवाई अड्डा के पास से बरामद किया है.
ज्ञात हो कि बायसी चकला निवासी उक्त छात्रा का अपहरण उसको ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक संजय कुमार दास द्वारा 19 दिसंबर को कर लिया गया. इस संबंध में थाना कांड (54/14) दर्ज है.
अपहरण के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मंगलवार को डुमरी चौक पर एनएच 106 को घंटों जाम कर दिया था. इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और छात्रा की खोज हो पायी. थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है और छात्रा को मेडिकल जांच के लिए भेजा जा रहा है.