23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका

प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजलतौना दक्षिण पंचायत अंतर्गत कसहा नासीटोला घाट स्थित नदी से गुरुवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिला. शव की सूचना मिलते ही आस-पास के लोगों में सनसनी फैल गयी और भीड़ इकट्ठा होने लगी. सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष मो नजीमउद्दीन ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम […]

प्रतिनिधि, त्रिवेणीगंजलतौना दक्षिण पंचायत अंतर्गत कसहा नासीटोला घाट स्थित नदी से गुरुवार की सुबह एक अज्ञात महिला का शव मिला. शव की सूचना मिलते ही आस-पास के लोगों में सनसनी फैल गयी और भीड़ इकट्ठा होने लगी. सूचना पाकर पहुंचे थानाध्यक्ष मो नजीमउद्दीन ने लाश को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि महिला की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया गया है. जानकारी के अनुसार महिला के उम्र लगभग 30 वर्ष है. मृतक के शरीर में छींटदार सूट व ब्लू रंग का सलवार है. शव के बाएं हाथ में प्लास्टर लगा हुआ है और पैर में जूती है. इसके अलावा दोनों हाथ की अंगुली में अंगूठी है. चेहरा चादर से ठंका था, वहीं गरदन में मफलर भी लपेटा हुआ था. इस संबंध में थानाध्यक्ष मो नजीमउद्दीन ने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद ही हत्या के कारण का पता चल पायेगा. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. जिले में लगातार हत्याओं के दौर से लोग सहमे हुए हैं. गौरतलब है कि एक दिन पूर्व ही थाना क्षेत्र में पुजारी की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें