फोटो-6कैप्सन- शव के पास बैठे परिजन प्रतिनिधि, जदिया (सुपौल)बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार को दिन के लगभग 10 बजे थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी बघेली पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य ब्रह्मदेव यादव (47 वर्ष ) की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात उस समय हुई जब ब्रह्मदेव बघेली नहर के समीप स्थित अपने खलिहान (कामत) पर मजदूरों को मजदूरी दे रहे थे. गोली उनके सीने में मारी गयी और उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. गोली मारने के बाद अपराधी उसी दिशा में फरार हो गया, जिस दिशा से आया था. जानकारी के अनुसार अररिया जिला के रानीगंज की ओर से आये दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. हत्या के बाद अपराधी बघेली नहर के रास्ते रानीगंज की ओर भागे. जानकारी के अनुसार ब्रह्मदेव यादव करीब 10 बजे जदिया बाजार से डीजल लेकर खलिहान पर गया. फिर वहां से बघेली नहर के समीप स्थित खलिहान पहुंचा. वहां मजदूरों को मजदूरी बांटने के दौरान ही उक्त स्थल पर पहुंचे चारों अपराधी ने उसके सीने में गोली मार दी. घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ चंद्रशेखर विद्यार्थी, जदिया थानाध्यक्ष राजेश्वर सिंह, छातापुर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी, त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष मो नजीमुद्दीन, राजेश्वरी ओपी अध्यक्ष उदय कुमार सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे व घटना की जानकारी ली. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के कारण का खुलासा नहीं हो पाया है. हत्या के बाबत अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पंकज कुमार राज, एसपी सुपौल
पूर्व पंसस की दिन दहाड़े गोली मार कर हत्या
फोटो-6कैप्सन- शव के पास बैठे परिजन प्रतिनिधि, जदिया (सुपौल)बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने सोमवार को दिन के लगभग 10 बजे थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर निवासी बघेली पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्य ब्रह्मदेव यादव (47 वर्ष ) की गोली मार कर हत्या कर दी. वारदात उस समय हुई जब ब्रह्मदेव बघेली नहर के समीप स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement