त्रिवेणीगंज. जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के परीक्षा सचिव मिश्री लाल यादव ने बताया कि जिले के सभी 11 प्रखंडों में प्रखंड सांागठनिक चुनाव 29 अक्तूबर से 12 दिसंबर तक संपन्न होना है. जिसमें अबतक आठ प्रखंड निर्मली, मरौना, राघोपुर, किसनपुर, सरायगढ़-भपटियाही, छातापुर व पिपरा प्रखंड में चुनाव सम्पन्न हो चुका है.
शेष तीन प्रखंड त्रिवेणीगंज, सुपौल व बसंतपुर प्रखंड में चुनाव होना है. बसंतपुर प्रखंड में पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार 12 दिसंबर को चुनाव सम्पन्न होगा. त्रिवेणीगंज व सुपौल का चुनाव प्रखंड सचिव के पत्र के आलोक में तत्काल स्थगित कर दिया गया है.