* बैंक से 45 हजार रुपये निकाल कर जा रहे सेवानिवृत्त शिक्षक से लूटपाट
त्रिवेणीगंज : सेवानिवृत्त शिक्षक को खुजली की दवा लगा कर मंगलवार को उसके बाइक की डिक्की से 45 हजार रुपये लेकर भाग रहे उचक्के को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया व पुलिस के हवाले कर दिया.
गिरफ्तार युवक का अन्य तीन साथी भागने में सफल रहा. करमैनिया निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक महेश्वरी यादव एसबीआइ की त्रिवेणीगंज शाखा से 45 हजार रुपये निकाल कर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में पान दुकान पर रुकने के क्रम में उचक्के ने उनकी गरदन पर खुजलाने वाले पाउडर का छिड़काव कर दिया. खुजलाहट से परेशान शिक्षक का इस दौरान बाइक का चाबी गिर गया. उचक्का ने मौके का फायदा उठाते हुए चाबी लेकर डिक्की से रुपये निकाल लिया.
रुपये लेकर भाग रहे अभियुक्त को स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. उसके पास से 45 हजार रुपये बरामद किया. मौके पर पहुंचे अवर निरीक्षक अमित कुमार ने उसे कब्जे में ले लिया. बाद में प्रभारी एसडीपीओ मनोज कुमार के सामने गिरफ्तार आरोपी ने स्वीकार किया कि उसका एक गैंग है, जिसमें कई लड़के शामिल हैं. उसने अपना नाम चिरंजीत दास और खुद को पश्चिम बंगाल के दमदम का रहने वाला बताया. उसने यह भी बताया कि फिलहाल उसका ठिकाने बैजनाथपुर रेलवे स्टेशन है. वारदात के समय उसके तीन अन्य साथी एसो, मनोज और बेंकटेश भी मौजूद था.
एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि अपराधी वारदात में बाइक का भी इस्तेमाल करते हैं. इस गैंग ने सुपौल सहित आसपास के कई जिलों में भी वारदात को अंजाम दिया है.