निर्मली :निर्मली-मरौना पथ में लालपुर गांव के समीप शनिवार को ऑटो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं चार लोग घायल हो गये.घायलों को पीएचसी में भरती कराया गया है. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने निर्मली-मरौना पथ को घंटों जाम कर प्रदर्शन किया.
मिली जानकारी के अनुसार 15 यात्रियों को लेकर ऑटो बीआर50पी/0363 मरौना से निर्मली की ओर आ रही थी.ओवर लोड होने व सड़क किनारे फ्लैंक नहीं रहने के कारण ऑटो चालक ने संतुलन खो दिया और ऑटो सड़क के किनारे पलट गयी. घटना में मरौना थाना क्षेत्र के सिमराहा गांव निवासी 60 वर्षीय शिवनंदन यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी.
चार यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को पीएचसी ले जाया गया, जहां तुलसियाही निवासी नरेश यादव, पूनम देवी व शैलेंद्र कुमार की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. जाम की सूचना पर मरौना थानाध्यक्ष अजीत कुमार दल बलघटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
थानाध्यक्ष ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी वरीय पदाधिकारियों को घटना स्थल पर बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. समाचार प्रेषण तक जाम को समाप्त नहीं कराया जा सका था.