31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10 सूत्री मांगों को लेकर भाजयुमो का समाहरणालय पर धरना

सुपौल : सूबे में व्याप्त भ्रष्टाचार व अराजकता के विरुद्ध भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में समाहरणालय के द्वार पर धरना दिया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बढ़ते भ्रष्टाचार व आपराधिक घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है. आम आवाम को न्याय नहीं मिल पा रहा है.कार्यकर्ताओं […]

सुपौल : सूबे में व्याप्त भ्रष्टाचार व अराजकता के विरुद्ध भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिलाध्यक्ष गिरीश चंद्र ठाकुर की अध्यक्षता में समाहरणालय के द्वार पर धरना दिया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि बढ़ते भ्रष्टाचार व आपराधिक घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है. आम आवाम को न्याय नहीं मिल पा रहा है.कार्यकर्ताओं ने राजय सरकार के विरुद्ध नारे भी लगाये. इसके बाद पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने 10 सूत्री मांगों के समर्थन में राज्यपाल के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपा.

इसमें राज्य सरकार की बरखास्तगी के अलावे किसानों को उचित अनुदान, टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण सभी अभ्यर्थियों का नियोजन, दवा घोटाले की उच्च स्तरीय जांच, हाल में शिक्षक अभ्यर्थी व सांख्यिकी पर्यवेक्षकों पर लाठीचार्ज मामले की जांच, महिला अपराध नियंत्रण के आवश्यक कदम उठाने, किसानों के लिए क्रय केंद्र की व्यवस्था, विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षकों की नियुक्ति, शिक्षा-स्वास्थ्य सहित अन्य विभागों में बिचौलियों पर नियंत्रण व कार्रवाई करने की मांग की गयी हैं.

धरना का संचालन राजधर यादव व धन्यवाद ज्ञापन तेज नारायण मंडल ने किया. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ राम नरेश सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व सांसद विश्व मोहन कुमार, पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शंकर चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान, उपाध्यक्ष मनोज पाठक, दिलीप सिंह, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार, बलराम कामत, नरेंद्र ऋषिदेव, उषा साह, संजीव भगत, दीपक कुमार दुबे, डॉ विमल यादव, श्याम पोद्दार, विनीत मिश्रा, संतोष सिंह, मनोज वर्मा, महेश देव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें