छातापुर : प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में शुक्रवार को प्रखंड बीस सूत्री की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीस सूत्री अध्यक्ष सीतानंद झा ने की. बैठक में अध्यक्ष श्री झा ने पुनर्वास योजना के क्रियान्वयन पर सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि यह योजना पूर्ण रूप से बिचौलियों की गिरफ्त में है.
वक्ताओं ने कहा कि प्रखंड में शिक्षा व्यवस्था बदहाल है. वहीं बीडीओ कर्पूरी ठाकुर से कहा गया कि मवेशी चोरी की घटनाएं बढ़ रही है. इस पर रोक के लिए पुलिस गश्ती नियमित करने की जरूरत है. प्रमुख जहूर आलम ने बैठक में अनुपस्थित विभागीय पदाधिकारियों के विरुद्ध नाराजगी व्यक्त करते हुए बीडीओ को कार्रवाई का निर्देश दिया. सदस्य अयोध्या प्रसाद सिंह ने प्रखंड क्षेत्र के सभी बैंक शाखाओं में सीनियर सिटीजन के लिए अलग काउंटर बनाने की मांग की.
सदस्य वीरेंद्र मंडल ने प्रखंड को बिचौलियों से मुक्त कराने की मांग की. सांसद प्रतिनिधि अरविंद यादव ने दाखिल खारिज के नियम को आसान करने के लिए सीओ से आग्रह किया. बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसएम चौधरी, सीओ रमेश कुमार सिंह, बीइओ लल्लू पासवान, सीडीपीओ मीना देवी, पीओ मनरेगा हिमेश कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी नृपेंद्र कुमार निराला, पुनर्वास समन्वयक प्राणेश कुमार, सर्व शिक्षा समन्वयक उमेश कुमार उजाला, स्वास्थ्य प्रबंधक विवेक रंजन, सदस्य केशव कुमार गुड्डु ,रफी अहमद अंसारी, वीणा देवी, विजेंद्र सरदार आदि मौजूद थे.