31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रखंड में 26076 बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य

सरायगढ़. आगामी 16 से 20 नवंबर के बीच चलनेवाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ के कार्यालय वेश्म में बुधवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बीडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गत अभियान की समीक्षा की गयी. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि अभियान […]

सरायगढ़. आगामी 16 से 20 नवंबर के बीच चलनेवाले पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर प्रखंड कार्यालय स्थित बीडीओ के कार्यालय वेश्म में बुधवार को प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बीडीओ वीरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में गत अभियान की समीक्षा की गयी. बीडीओ श्री कुमार ने कहा कि अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने कर्मियों से पूरी निष्ठा के साथ काम करने की अपील करते हुए कहा कि एक भी बच्चा नहीं छूटे इस पर ध्यान देना आवश्यक है. स्वास्थ्य प्रबंधक हसीबुर्रहमान ने बताया कि पांच दिवसीय इस अभियान की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. बताया कि अभियान में 53 घर से घर, 20 सुपरवाइजर, आठ डीपो, चार मोबाइल टीम तथा 19 ट्रांजिट टीम को लगाया जायेगा. इस टीम द्वारा 19885 घरों का दौरा कर 26076 बच्चों को प्रतिरक्षित किया जायेगा. बैठक में डॉ तजमुल हुसैन, डब्लूएचओ मोनीटर किसलय झा, महिला पर्यवेक्षिका सीमा सोनी, कंचन कुमारी, मंजुला जयंती प्रभा आदि मौजूद थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें