23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट कार्ड पर इलाज व सौ रुपये भी

सुपौल : समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीएम लक्ष्मी प्रसाद चौहान की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में श्रम संसाधन समिति के विशेष सचिव परमानंद झा व राज्य चिकित्सा सलाहकार आरपी खेतान उपस्थित थे. डीएम ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य […]

सुपौल : समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में शनिवार को राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. डीएम लक्ष्मी प्रसाद चौहान की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में श्रम संसाधन समिति के विशेष सचिव परमानंद झा व राज्य चिकित्सा सलाहकार आरपी खेतान उपस्थित थे.

डीएम ने कहा कि सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत स्मार्ट कार्डधारकों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करा रही है. उन्होंने कहा कि यह सेवा राज्य के सभी चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल, सदर अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, एफआरयू अस्पताल, इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान पटना व पटना के शहरी अस्पतालों में चलाया जा रहा है. जिले में सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल राघोपुर, त्रिवेणीगंज व निर्मली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लाभुकों का नि:शुल्क उपचार किया जा रहा है.

इस योजना के तहत बीपीएल कार्ड धारकों का स्मार्ट कार्ड के माध्यम से तीस हजार रुपये तक का इलाज किया जाता है. योजना के तहत बीपीएल परिवारों को लगातार पांच दिनों तक इलाज व भोजन मुफ्त दिये जाने का प्रावधान है.

वहीं मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी के समय एक सौ रुपये का लाभ दिया जाता है. इस योजना से निजी अस्पतालों को भी जोड़ा गया है. कार्यशाला में सुपौल सहित मधेपुरा, अररिया, सहरसा जिले के संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें