कटैया-निर्मली : पिपरा थाना क्षेत्र के बसहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 16 में सोमवार की रात अचानक घर में आग लगने से तीन लोगों की घर जलकर राख हो गया. गृह स्वामी ब्रह्मदेव प्रसाद यादव, विष्णु देव प्रसाद यादव, महेश्वरी प्रसाद यादव के घर में अचानक आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. गृह स्वामी ने बताया कि रात में सभी लोग खाना पीना खाकर सो गए थे.
Advertisement
आग लगने से तीन घरों सहित दो लाख की संपत्ति हुई नष्ट
कटैया-निर्मली : पिपरा थाना क्षेत्र के बसहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 16 में सोमवार की रात अचानक घर में आग लगने से तीन लोगों की घर जलकर राख हो गया. गृह स्वामी ब्रह्मदेव प्रसाद यादव, विष्णु देव प्रसाद यादव, महेश्वरी प्रसाद यादव के घर में अचानक आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर […]
अचानक आग की गर्माहट लगने के बाद नींद खुली तो पाया कि घर में आग लगी हुई है. बाहर आकर हल्ला करने पर स्थानीय लोग पहुंचे. लेकिन तब तक आग पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया था. जब तक लोग कुछ समझ पाते घर में रखा सारा सामान जल गया. उन्होंने बताया कि घर में रखा चावल, गेहूं, मकई, धान, टेबल, कुर्सी, पंपसेट, थ्रेशर मशीन, मोटर अन्य घरेलू सामान के अलावे घर में बंधी 17 बकरियों की झुलसने से मौत हो गई.
बताया कि अगलगी की घटना में दो लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है. तीनों लोगों द्वारा अलग-अलग आवेदन सीओ को समर्पित किया गया है. अंचल अधिकारी राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि घटनास्थल पर राजस्व कर्मचारी महादेव प्रसाद को भेजा गया है. आवेदन मिलने पर जांच कर मुआवजा दिया जाएगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement