31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल-भारत बार्डर पर एसएसबी ने की 1600 बोतल नेपाली शराब जब्त, कारोबारी फरार

वीरपुर : एसएसबी 45वी वाहिनी के सीमा चौकी नरपतपट्टी के द्वारा नेपाल भारत अंतरराष्ट्रीय बार्डर के सीमा स्तम्भ संख्या 219/31 के समीप स्पर संख्या 18:27 किमी पर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में लाये जा रहे नेपाल निर्मित दिलवाले सोफी ब्रांड के 1600 बोतल देशी शराब व दो साइकिल को जब्त किया है. एसएसबी 45 बटालियन […]

वीरपुर : एसएसबी 45वी वाहिनी के सीमा चौकी नरपतपट्टी के द्वारा नेपाल भारत अंतरराष्ट्रीय बार्डर के सीमा स्तम्भ संख्या 219/31 के समीप स्पर संख्या 18:27 किमी पर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में लाये जा रहे नेपाल निर्मित दिलवाले सोफी ब्रांड के 1600 बोतल देशी शराब व दो साइकिल को जब्त किया है.

एसएसबी 45 बटालियन के कमांडेंट एच के गुप्ता ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि शराब की एक बड़ी खेप नेपाल से सीमा स्तम्भ संख्या 219/31 के समीप स्पर संख्या 18:27 किमी पर नदी के रास्ते पहुंच रही है.
तत्काल सहायक उपनिरीक्षक मोब्ब्ता राम के नेतृत्व में मुख्य आरक्षी सचीन्द्र कुमार, आरक्षी रमन कुमार, जयंता कुमार शर्मा, वासुदेव राव तथा परमानंद के साथ एक विशेष नाका पार्टी का गठन कर चिन्हित स्थान पर भेजा गया. उस स्थान पर पहुंचने के उपरांत नाका पार्टी द्वारा देखा गया कि दो व्यक्ति साइकिल पर बोरी लाद रहा है. नाका पार्टी को समीप आते देख दोनों व्यक्ति शराब एवं साइकिल को छोड़कर नदी में कूद गए. नाका पार्टी द्वारा उनका पीछा किया गया.
परंतु अंतरराष्ट्रीय सीमा नजदीक होने के कारण दोनों नेपाल क्षेत्र में भाग निकलने में सफल रहे. तत्पश्चात सभी बोरियों को इकट्ठा कर देखा गया. जिसमें नेपाल निर्मित दिलवाले सोफी ब्रांड के 1600 बोतल पाया गया. उचित कागजी कार्यवाही के बाद जब्त की गई. साइकिल और शराब को एक्साइज़ विभाग सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया.
357 बोतल नेपाली शराब जब्त, तस्कर फरार . वीरपुर . एसएसबी 45वी वाहिनी के सीमा चौकी पिपराही के द्वारा सोमवार की रात नेपाल भारत अंतरराष्ट्रीय बार्डर के सीमा स्तम्भ संख्या 214 के समीप स्पर संख्या 10 कि मी पर नेपाल से भारतीय क्षेत्र में लाकर रखे गये नेपाल निर्मित दिलवाले सोफी ब्रांड के 357 बोतल देशी शराब को जब्त किया.
कमांडेंट एच के गुप्ता ने बताया कि सूचना मिली कि शराब कि एक खेप नेपाल से सीमा स्तम्भ संख्या 214 के समीप स्पर संख्या 10 किमी पर नदी के रास्ते आने वाली है.
कार्यवाही को अंजाम देते हुये तत्काल उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक पुलिन चंद सरकार, मुख्य आरक्षी राम चन्द्र सिंह, रूपेश कुमार, सुमित कुमार रंजन तथा आरक्षी अरविंद कुमार के साथ एक नाका पार्टी का गठन कर स्पर संख्या 10 के लिए रवाना किया गया. चिन्हित स्थान पर पहुंचने के उपरांत देखा गया कि एक व्यक्ति नाव से नदी के रास्ते नेपाल की तरफ जा रहा है. नाका पार्टी द्वारा उनको रुकने के लिए कहा गया.
परंतु नाका पार्टी को देखते ही वह और तेजी से नेपाल की तरफ भाग निकला. संदेह के आधार पर उस स्थान की तलाशी ली गई तो नाका पार्टी को चार बोरी मिली. जिसे खोलकर देखा गया तो उसमें से नेपाल निर्मित दिलवाले सोफी ब्रांड के 357 बोतल पाया गया. कागजी कार्यवाही के बाद जब्त की गयी शराब को एक्साइज़ विभाग सुपौल को सुपुर्द कर दिया गया.
बाइक सहित 150 बोतल शराब जब्त, कारोबारी फरार . सरायगढ़ . भपटियाही थाना पुलिस ने सोमवार की रात्रि गश्ती के दौरान एनएच 57 गढ़िया चौक के पास एक बाइक सहित उस पर लदा 150 बोतल 300 एमएल का नेपाली दिलवाले शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया.
जानकारी देते भपटियाही थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि थाना के पुअनि अखिलेश कुमार सिंह सहित अन्य सशस्त्र बल के द्वारा रात्रि गश्ती के दौरान गढ़िया चौक के समीप एक बाइक नंबर बीआर 50 डी 6266 पर लदा दो प्लास्टिक का बोरा बरामद किया गया.
बरामद बोरे को खोलने के बाद प्लास्टिक के दोनों बोरा में नेपाली दिलवाले शराब बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर फरार होने में सफल रहा. वहीं बाइक एवं शराब को जब्त कर लिया गया. बताया कि अज्ञात बाइक चालक के विरुद्ध थाना कांड संख्या 13/20 दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें