सुपौल : अपनी फरियाद लेकर न्याय की गुहार लगाने थाना आ रहे एक पीड़ित को विपक्षियों ने थाने जाने से रोकते हुए थाना गेट के बाहर जमकर पिटाई कर दी. विपक्षियों द्वारा लात-घूंसे से पीटे जाने के बाद पीड़ित मौके पर ही बदहवास होकर गिर पड़ा. जिसके बाद मौके से विपक्षी फरार हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों ने जमीन पर गिरे पीड़ित को उठा कर थाना पहुंचाया.
Advertisement
शिकायत करने आ रहे शख्स को आराेपितों ने थाना गेट पर रोका, कर दी पिटाई
सुपौल : अपनी फरियाद लेकर न्याय की गुहार लगाने थाना आ रहे एक पीड़ित को विपक्षियों ने थाने जाने से रोकते हुए थाना गेट के बाहर जमकर पिटाई कर दी. विपक्षियों द्वारा लात-घूंसे से पीटे जाने के बाद पीड़ित मौके पर ही बदहवास होकर गिर पड़ा. जिसके बाद मौके से विपक्षी फरार हो गया. घटना […]
जहां पीड़ित ने सदर थाना पुलिस एवं मीडिया को आपबीती सुनायी. जानकारी अनुसार सदर थाना क्षेत्र के बैरो ब्रहमपुर निवासी हीरा कुंवर से उसके कलयुगी पुत्र चंचल कुंवर व अपने समधी खगड़िया जिला निवासी विष्णुदेव सिंह द्वारा गुरूवार को पांच लाख रूपये की मांग की गयी. रूपये नहीं दिये जाने पर जान से मारने की धमकी दी गई.
जिसके बाद श्री कुंवर गुरूवार की दोपहर उन दोनों के खिलाफ सदर थाना में शिकायत दर्ज करने पहुंचे. लेकिन थाना पहुंचने से पहले ही थाना गेट पर उसके समधी व सहयोगी ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित ने बताया कि बीते 29 नवंबर 2019 को भी उसके पुत्र व समधी ने उसके साथ मारपीट किया था. जब उसे बचाने उसकी पत्नी पूनम देवी आयी तो उसके पुत्र वधु पिंकी देवी ने लाठी से उसकी पत्नी को जख्मी कर दिया था.
उस दिन भी उनसे पांच लाख रूपये का डिमांड किया था. रूपये देने में असमर्थता जताने पर उनलोगों ने उन्हें व उसकी पत्नी की पिटाई कर दी. हो-हल्ला होने पर उसके तीन छोटे पुत्र चंदन कुंवर, पंकज कुंवर एवं सुमन कुंवर ने दोनों पति पत्नी की जान बचाते हुए शोर मचाया. शोर सुनने पर आसपास के लोग जुटे तो सभी आरोपी मौके से फरार हो गये. जिसकी शिकायत उनके पत्नी द्वारा थाना में किया गया.
जमीन विवाद का मामला
पीड़ित ने बताया कि वह अपने पैतृक संपत्ति को अपने चारों पुत्र चंचल कुंवर, चंदन कुंवर, पंकज कुंवर एवं सुमन कुंवर को बंटवारा कर दिया है. वहीं उनको केवाला से प्राप्त तीन बीघा आठ कट्ठा जमीन वह पति-पत्नी जीविका के तौर पर अपने पास रखे हुए हैं. जिस जमीन को बेचकर पांच लाख रूपये दिये जाने का दबाव उनके बड़े पुत्र चंचल कुंवर द्वारा बनाया जा रहा है. वहीं रूपये नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
कहते हैं थानाध्यक्ष
इस बाबत सदर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मामले में पुत्र वधु एवं ससुर ने एक दूसरे की मौखिक शिकायत दर्ज करायी है. दोनों थाने में आपस में समझौता कराने की बात कह रहे हैं. आवदेन प्राप्त होने पर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement