19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय के प्रधान सहित चार लोग शराब के नशे में गिरफ्तार, भेजा जेल

प्रतापगंज . थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर पंचायत के वार्ड 11 स्थित बतरान टोला में मंगलवार की रात शराब के नशे में प्राथमिक विद्यालय बतरान टोला श्रीपुर के प्रधानाध्यपक सहित 5 लीटर देशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली […]

प्रतापगंज . थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर पंचायत के वार्ड 11 स्थित बतरान टोला में मंगलवार की रात शराब के नशे में प्राथमिक विद्यालय बतरान टोला श्रीपुर के प्रधानाध्यपक सहित 5 लीटर देशी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया गया. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि संध्या गस्ती के दौरान गुप्त सूचना मिली कि श्रीपुर वार्ड 11 बतरान टोला निवासी सुधीर सरदार अपने घर पर शराब बैचने व पिलाने के काम करते हैं. अभी भी कुछ व्यक्ति शराब पी कर हो हल्ला कर रहे हैं.

सूचना के आधर पर उक्त व्यक्ति के घर पर पहुंचा तो वहां बैठे चारों व्यक्ति भागने लगा. जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया. पकड़े गए व्यक्ति के मुंह से शराब पीने की गंध आ रही थी. वहीं सुधीर सरदार के घर का तलाशी ली गई. तलाशी के दरमियान ब्लू रंग के गेलन में 5 लीटर देशी शराब घर से बरामद किया गया.
अन्य तीनों व्यक्ति से नाम पूछने पर अपना नाम राजेन्द्र सरदार, कुलानंद सरदार और उपेंद्र सरदार जो कि प्राथमिक विद्यालय बतरान टोला श्रीपुर के प्रधानाध्यपक के रुप में कार्यरत बताया. चारों व्यक्ति को पीएचसी प्रतापगंज लाया गया. जहां उपस्थित डॉक्टर ने शराब पीने की पुष्टि की. श्री केसरी ने कहा बिहार मद्य निषेध अधिनियम के तहत चारों व्यक्ति को जेल भेजा गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें