Advertisement
सुपौल : फाइनेंस कर्मी का अपहरण
निर्मली (सुपौल). एंजेल मोटर निर्मली के फाइनेंस कर्मी को अगवा कर लिया गया है. पीड़ित पिता मधुबनी जिले के अंधरामठ थाने के लदनियां निवासी महेंद्र साह ने फिरौती के लिए पुत्र के अपहरण से संबंधित आवेदन निर्मली थाने में दिया है. सूचक ने कहा है कि गुरुवार को उनका पुत्र अपने साथी के साथ रुपये […]
निर्मली (सुपौल). एंजेल मोटर निर्मली के फाइनेंस कर्मी को अगवा कर लिया गया है. पीड़ित पिता मधुबनी जिले के अंधरामठ थाने के लदनियां निवासी महेंद्र साह ने फिरौती के लिए पुत्र के अपहरण से संबंधित आवेदन निर्मली थाने में दिया है. सूचक ने कहा है कि गुरुवार को उनका पुत्र अपने साथी के साथ रुपये वसूली कर घर जा रहा था. इसी बीच नगर के वार्ड संख्या 12 स्थित रिंग बांध पर स्कॉर्पियो सवार लोगों ने अपहरण कर लिया.
रितेश के ननिहाल की जमीन पर राजीव की थी बुरी नजर
एसपी ने बताया कि मदन मोहन सिंह का तीन जगहों पर संपत्ति है. एक तो उसका खुद का पुस्तैनी संपत्ति है व दूसरे ननिहाल तथा ससुराल में भी जमीन है. उसे एक पुत्र व एक पुत्री है, जो मानसिक रूप से बीमार है. मदन मोहन ससुराल में ही बस गया था, क्योंकि उसके ससुराल में कोई नहीं था. ससुराल की जमीन पर उसी गांव के राजीव कुमार की नजर थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement