राघोपुर : थाना क्षेत्र के किसान चौक के समीप झपटमार गिरोह के दो बदमाशों ने एक महिला से झपटा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया. हालांकि महिला के हो हल्ला करने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया.
Advertisement
एक बदमाश लोगों के हत्थे चढ़ा, दूसरा फरार
राघोपुर : थाना क्षेत्र के किसान चौक के समीप झपटमार गिरोह के दो बदमाशों ने एक महिला से झपटा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया. हालांकि महिला के हो हल्ला करने पर ग्रामीणों ने एक बदमाश को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं दूसरा बदमाश फरार होने में सफल रहा. जिसके बाद पीड़ित महिला ने […]
वहीं दूसरा बदमाश फरार होने में सफल रहा. जिसके बाद पीड़ित महिला ने राघोपुर थाना को आवेदन देकर सारी घटना से अवगत कराया. पीड़िता थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत सतकोदरिया निवासी रंभा देवी ने थाना को दिये आवेदन में बताया कि मंगलवार को साढ़े आठ बजे रात्रि में वे किसान चौक पर लगे मुहर्रम का मेला देख कर लौट रही थी.
इसी बीच सोनी ब्रिक्स के पास एक बिना नंबर की लाल रंग के अपाचे पर सवार दो बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया. जिसके बाद उनके द्वारा हो हल्ला किये जाने पर मेला देखकर लौट रहे ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को धर दबोचा. लेकिन एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. वहीं सूचना पर पहुंची राघोपुर पुलिस पुलिस ने उक्त मोटरसाइकिल, मोबाइल एवं धराये गये चोर को गिरफ्तार कर थाना ले आयी.
गिरफ्तार चोर की पहचान हरिपुर निवासी विद्यासागर दास के रूप में की गयी. जबकि भागने वाले चोर की पहचान गद्दी निवासी जितेंद्र दास के रूप में की गयी. मामले के बाबत थानाध्यक्ष नागेन्द्र कुमार ने बताया कि पीड़िता के आवेदन के आलोक में दोनों चोरों पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. साथ ही फरार चोर के गिरफ्तारी हेतु पुलिस प्रायसरत है, जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement