27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में ट्रक चालक की मौत, उप चालक जख्मी, इलाजरत

राघोपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौआ चौक के समीप एनएच 57 पर हुई सड़क दुर्घटना में जहां एक की मौत हो गयी, वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मिली जानकारी अनुसार एक ट्रक एनएल 01 एडी 5339 ट्रांसपोर्ट का माल लेकर हरियाणा से सिलीगुड़ी जा रहा था. इसी क्रम में राघोपुर थाना क्षेत्र […]

राघोपुर : थाना क्षेत्र अंतर्गत मझौआ चौक के समीप एनएच 57 पर हुई सड़क दुर्घटना में जहां एक की मौत हो गयी, वहीं दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मिली जानकारी अनुसार एक ट्रक एनएल 01 एडी 5339 ट्रांसपोर्ट का माल लेकर हरियाणा से सिलीगुड़ी जा रहा था. इसी क्रम में राघोपुर थाना क्षेत्र के मझौआ चौक के समीप एनएच 57 पर आगे चल रही एक अज्ञात ट्रक को जोरदार टक्कर मार दिया.

जिसमें ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही चालक पतरा उर्फ अमरूद्दीन खान की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि सहचालक मो इकबाल गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया. जहां सहचालक फिलहाल इलाजरत है.
सीमावर्ती क्षेत्र होने के कारण घटना की जानकारी स्थानीय लोगों द्वारा प्रतापगंज थाना एवं राघोपुर थाना को दी गयी. जिसके बाद प्रतापगंज थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केशरी एवं राघोपुर थानाध्यक्ष नागेंद कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच मामले का जायजा लिया. राघोपुर पुलिस ने चालक पतरा के लाश को अपने कब्जे में लेकर थाना लाया. साथ ही आगे चल रही अज्ञात ट्रक को पकड़ने हेतु प्रतापगंज पुलिस ने ट्रक का पीछा भी किया. लेकिन ट्रक चंगुल में नहीं आ सका.
घटना की जानकारी देते इलाजरत सहचालक इकबाल ने बताया कि वे दोनों अलीगढ़ उत्तरप्रदेश के रहने वाले हैं. बताया कि सुबह 05 बजे तक उसने ही ट्रक चलाया था. 05 बजे के बाद ट्रक चालक पतरा ही ट्रक चला रहा था. कैसे घटना हो गयी, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग दस बजे दोनों ट्रक फारबिसगंज की ओर जा रही थी.
इसी बीच आगे वाली ट्रक के चालक ने अचानक ब्रेक मारा. जिसके कारण पीछे से तीव्र गति से आ रही दूसरी ट्रक ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया. कुछ देर बाद प्रतापगंज पुलिस भी वहां पहुंच चुकी थी. मामले के बाबत थानाध्यक्ष नागेंद कुमार ने बताया कि मृत चालक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गयी है. लाश का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें