सिमराहा : सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित बड़ी नहर के पास मंगलवार को सड़क किनारे 12 वर्षीय एक लड़की का शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर उमड़ पड़े. शव की पहचान सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के कटही गौरपार निवासी इंद्रदेव पासवान के बेटी 12 वर्षीय प्रिया कुमारी के रूप में की गयी है. मिली जानकारी अनुसार मृतक लड़की अपने नाना मिर्जापुर निवासी मुरारी पासवान के घर कुछ दिन पहले आयी थी.
Advertisement
बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या करने की आशंका, सड़क के किनारे शव बरामद
सिमराहा : सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर स्थित बड़ी नहर के पास मंगलवार को सड़क किनारे 12 वर्षीय एक लड़की का शव बरामद होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर उमड़ पड़े. शव की पहचान सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के कटही गौरपार निवासी […]
सोमवार को गांव में नहर किनारे लगने वाले विषहरी मेला देखने वो अपने अन्य परिचितों के साथ गयी थी. देर शाम तक घर नही लौटने घर वाले उनकी खोजबीन में जुट गये. इसी क्रम में मंगलवार को नहर के किनारे नग्न अवस्था में मृतिका का शव बरामद किया गया.
शव बरामद होने की सूचना पाकर सिमराहा व रानीगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. मामले की छानबीन में जुटी सिमराहा थानाध्यक्ष एमए हैदरी ने कहा कि सभी संबंधित पहलूओं को ध्यान में रख कर मामले की छानबीन की जा रही है. ऐसी संभावना है कि सामूहिक दुष्कर्म के बाद साक्ष्य को छुपाने के लिये हत्या की गयी हो. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जायेगा. इधर घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने मिर्जापुर सिमराहा सड़क को मिर्जापुर नहर के पास घंटों जाम रखा. समाचार लिखे जाने तक शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा नहीं जा सका था. ग्रामीण डॉग स्कावर्ड द्वारा पहले मामले की छानबीन के बाद शव उठाने की जिद पर अड़े थे. घटना की सूचना पर स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी मिर्जापुर स्थित घटना स्थल पर पहुंचे.
घटना के विषय में जानकारी लेते हुए पुलिस को डॉग स्कावर्ड टीम को बुलाने का निर्देश दिया. पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए देर शाम डॉग स्कावर्ड को छानबीन के लिये बुलाया गया. डॉग स्कावर्ड घटनास्थल पर मिले चप्पल की निशानदेही पर नहर के किनारे बसे एक घर के आंगन पहुंचा. जहां घर में छिपे एक युवक अमर कुमार पिता विष्णुदेव ततमा को पुलिस ने संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement